पांच माह पूर्व गायब विवाहिता बरामद
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के केशव नगर धोबी टोल गांव से लगभग पांच माह पूर्व गायब एक विवाहिता को पुलिस ने शुक्रवार की शाम खगडि़या रेलवे स्टेशन की समीप से बरामद कर लिया. मुख्य आरोपित नावकोठी बागर निवासी सियाराम तांती को भी पुलिस ने खगडि़या बसस्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती को […]
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के केशव नगर धोबी टोल गांव से लगभग पांच माह पूर्व गायब एक विवाहिता को पुलिस ने शुक्रवार की शाम खगडि़या रेलवे स्टेशन की समीप से बरामद कर लिया. मुख्य आरोपित नावकोठी बागर निवासी सियाराम तांती को भी पुलिस ने खगडि़या बसस्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती को 164 के तहत बयान दर्ज करने हेतु बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि केशव नगर धोबी टोल निवासी विंदु देवी ने वर्ष 2014 में थाने में आवेदन देकर अपनी विवाहिता पुत्री पूजा कुमारी की शादी की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.