तेघड़ा में गंगा का विकराल रू प

तेघड़ा (बेगूसराय) . गंगा अब भी विकराल रू प धारण किये हुए है. गुप्ता बांध भी लबालब भरा हुआ है. गंगा ने पिढ़ौली से लेकर निपनिया मधुरापुर तक तबाही मचा रखी है. बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि वर्ष 1971 की अपेक्षा जल स्तर मात्र पांच इंच नीचे है. एक माह से बाढ़ के पानी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 5:28 AM

तेघड़ा (बेगूसराय) . गंगा अब भी विकराल रू प धारण किये हुए है. गुप्ता बांध भी लबालब भरा हुआ है. गंगा ने पिढ़ौली से लेकर निपनिया मधुरापुर तक तबाही मचा रखी है. बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि वर्ष 1971 की अपेक्षा जल स्तर मात्र पांच इंच नीचे है. एक माह से बाढ़ के पानी से घिरे लोगों की आफत बढ़ती जा रही है. अधिकतर घरों में एक माह से चूल्हा नहीं जल रहा है. लोग सत्तू, चूरा खाकर दिन गुजार रहे हैं. घुटने भर पानी में पशुपालक किसी प्रकार गाय, भैंस दूहते हैं. ग्रामीण सुमंत क ुमार बताते हैं कि कई परिवार रामनगर मध्य विद्यालय में शरण लेना चाहते हैं, लेकिन कक्षों में ताला लगा है. श्री कुमार बताते हैं कि बाढ़ के कारण पीड़ितों में कोहराम मच गया है. टोले-मुहल्ले के साथ खेत भी जलमग्न हो गये हैं. पशुओं के समक्ष चारे का संकट गहराता जा रहा है.

नेताओं का दौरा जारी

बलिया (बेगूसराय) . अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दो माह से आयी भीषण बाढ़ को लेकर नेताओं का दौरा जारी है. सोमवार को भी भाकपा के राज्य सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, भाकपा के जिला सचिव गणोश सिंह, शंकर सरोज, सुधीर महतो, विजय सिंह, सनोज पासवान ने बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया. उन्होंने राज्य सरकार से बाढ़पीड़ितों को उचित सुविधा, किसानों का कर्ज माफ तथा गरीबों को एक वर्ष तक राशन देने की मांग की. इससे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभय कुमार साजर्न, पूर्व मंत्री रामदेव राय, विधायक समसु जोहा, भाजपा नेता रंजन कुमार राज,जदयू नेता भूमिपाल, राजद नेता पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव, लोजपा नेता पूर्व विधायक अनिल चौधरी, मो जमाल, भाकपा नेता दिवाकर कुमार का भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा हो चुका है. कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने भी नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया.

बाढ़ से त्रस्त हैं लोग

बेगूसराय (नगर) . रचियाही, गांधी ग्राम कैलाशपुर, घोषी टोला, कचहरी टोल, नया टोल के बाढ़ प्रभावित लोगों ने खुले आकाश के नीचे सड़क पर डेरा डाल रखा है. बाढ़ का पानी पूरी पंचायत में फैल गया है. बाढ़पीड़ितों ने बताया कि लगभग सात दिनों से हम लोग सड़क पर रह रहे हैं. खाने का कोई उपाय नहीं है. प्रशासन की तरफ से काई मदद नहीं मिल पा रही है. दो दिन पहले छह बोरा चूरा बांटने के लिए आया था. पर बांटने में ही मारपीट हो गयी और राहत सामग्री वापस चली गयी. सरकार कार्ड के हिसाब से राहत सामग्री की व्यवस्था करे. मटिहानी के विधायक बोगो सिंह ने पूरी, सब्जी का पैकेट बाढ़पीड़ितों के बीच बांटा.

Next Article

Exit mobile version