दूसरी शादी रचानेवाला दूल्हा भेजा गया जेल

बखरी(नगर). पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने के लिए तैयार दूल्हा हवालात पहुंच गया. पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये प्राणपुर निवासी कैलाश राय के पुत्र छोटे राय को दहेज अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया. थाने को दिये गये आवेदन में रंगापुर समस्तीपुर निवासी अरविंद राय की पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

बखरी(नगर). पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने के लिए तैयार दूल्हा हवालात पहुंच गया. पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये प्राणपुर निवासी कैलाश राय के पुत्र छोटे राय को दहेज अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया. थाने को दिये गये आवेदन में रंगापुर समस्तीपुर निवासी अरविंद राय की पुत्री रानी ने बताया कि 20 अगस्त, 2012 को उसकी शादी छोटे राय के साथ हिंदू रीति से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुरालवालों ने 50 हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल के लिए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उसके परिजनों ने जब असमर्थता जतायी तो विवाहिता को प्रताडि़त किया जाने लगा. उसके बाद छोटेलाल की दूसरी शादी की तैयारी होने लगी. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि दहेज अधिनियम के तहत बखरी थाने में कांड संख्या-106/15 दर्ज कर छोटे राय को जेल भेज दिया गया.