विद्यार्थी परिषद ने सीएम व कुलपति पुतले फूंके

बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतले का समाहरणालय चौक पर फूंका. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अजय कुमार ने किया. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रख दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतले का समाहरणालय चौक पर फूंका. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अजय कुमार ने किया. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रख दिया है. 17 दिनों से शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन का काम विद्यालयों में बंद है. कॉलेज मात्र नामांकन और परीक्षा का केंद्र बन कर गया है. श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा अगर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन को विद्यार्थी परिषद और तेज करेगा. इस मौके पर छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर आवाज बुलंद की. इस मौके पर रवि रोशन, अमन कुमार, कुंदन कुमार, शुभम कुमार, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version