विभिन्न घटनाओं में तीन यात्री जख्मी
बेगूसराय(नगर). रेलवे की तीन घटनाओं में तीन यात्री गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गये. शुक्रवार की देर शाम सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे साहेबपुरकमाल निवारसी 28 वर्षीय प्रकाश साह बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर घायल हो गया. दूसरी घटना कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से काठगोला निवासी 25 […]
बेगूसराय(नगर). रेलवे की तीन घटनाओं में तीन यात्री गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गये. शुक्रवार की देर शाम सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे साहेबपुरकमाल निवारसी 28 वर्षीय प्रकाश साह बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर घायल हो गया. दूसरी घटना कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से काठगोला निवासी 25 वर्षीय मो मैनूल गिर कर घायल हो गया. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्प्ताल में भरती कराया गया है. इसी तरह से तिलरथ स्टेशन के निकट कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से ही नौगछिया निवासी छेदी मंडल का पुत्र पंकज कुमार ट्रेेन से गिर कर घायल हो गया. उक्त यात्री को इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है.