Advertisement
दीवारें हिल रही हैं, जल्दी-जल्दी भागो
दहशत . दो बार भूकंप के झटके से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त बेगूसराय(नगर) : दीवारें हिल रही हैं, भागो-भागो. यदि कोई खास व्यक्ति की नहीं थी, बल्कि हर तरफ से यही आवाज आ रही थी. शनिवार को दिन के लगभग 11 बज कर 44 मिनट का समय कई वर्षो तक यादगार बना रहेगा. […]
दहशत . दो बार भूकंप के झटके से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
बेगूसराय(नगर) : दीवारें हिल रही हैं, भागो-भागो. यदि कोई खास व्यक्ति की नहीं थी, बल्कि हर तरफ से यही आवाज आ रही थी. शनिवार को दिन के लगभग 11 बज कर 44 मिनट का समय कई वर्षो तक यादगार बना रहेगा. किसी को यह पता नहीं था कि अचानक प्राकृतिक आपदा के तहत कोई बड़ी घटना होवाली है.
हालांकि, जिले में इस आपदा के तहत कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन जिन लोगों ने इसे नजदीक से देखा, उनके जेहन में काफी समय तक भय समाया हुआ था. अन्य दिनों की भांति लोग अपने घरों में दैनिक कार्य में. इसी बीच अचानक धरती डोलने लगी.
नतीजा हुआ कि कुछ देर तक तो लोगों को समझ में नहीं आया, लेकिन जब शरीर व घर, खेत, खलिहान अनियंत्रित होने लगे, तो लोग समङो कि यह तो भूकंप का झटका है. इसके बाद लोग घर से बाहर निकलने लगे. पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने दफ्तरों को छोड़ कर बाहर निकल गये. इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अभी इसकी चर्चा हो रही थी कि अचानक कुछ मिनटों के बाद दोबारा झटका आ गया. इस कारण एक बार फिर लोगों में कोहराम मच गया.
घंटों अपने घर से बाहर रहे लोग :भूकंप के ताबड़तोड़ झटके के बाद लोगों के जेहन में दहशत इस कदर समा गया कि लोग अपने घरों में जाना ही नहीं चाह रहे थे. घर के बाहर ही लोग घंटों अपने परिवार व बच्चों के साथ बैठे रहे. उन्हें भय समा रहा था कि दोबारा फिर भूकंप का झटका न आय जाये.
सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी दहशत का भय बना रहा. भूकंप के झटके के बाद लोग अपने दफ्तर में प्रवेश तो किये, लेकिन उनके अंदर भय का वातावरण बना रहा.
बेगूसराय सदर प्रखंड में क्षतिग्रस्त हुए कई घर :भूकंप के झटके का असर बेगूसराय सदर प्रखंड के कई इलाके में देखने को मिला. सदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चार घरों के गिरने की सूचना है. लरू आरा में सोगरा खातून का खपरैल मकान गिर कर ध्वस्त हो गया. चिलमिल में रामबालक तांती का मिट्टी व खपरैल का घर गिर गया. मुखिया शंकर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. सांख तरैया में फूलपरी देवी का खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वनद्वार में नवल सिंह के घर गिरने की सूचना है. मुखिया राधा देवी ने बताया कि भूकंप के झटके से बबलू सिंह, भरत सिंह, सुनील सिंह, विश्वनाथ सिंह के भी घर क्षतिग्रस्त हो गये. सीओ निरंजन कुमार ने बताया कि भूकंप को लेकर कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. बेगूसराय सदर प्रखंड के छपकी में घर गिरने से नीरज कुमार के घायल होने की सूचना है.
नगर निगम क्षेत्र में पार्षद के घर में पड़ी दरार :भूकंप के झटके से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 की पार्षद कुमकुम देवी के आवासीय परिसर की छत व दीवार में दरार आ गयी, जिससे पार्षद के परिजनों में दहशत देखा गया. बेगूसराय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की छतों व दीवारों में दरार पड़ने की सूचना है.
भूकंप के झटके से न्यायालय की दीवार क्षतिग्रस्त, अफरा-तफरी :भूकंप से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी न्यायाधीश जान बचाने के लिए न्यायालय से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह तलाशने लगे. जब तक भूकंप को लोग समझ पाते, दोबारा भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गया.
भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन एक जगह न्यायालय की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. इसका हाल में ही पुनर्निर्माण कराया गया था. अधिवक्ता गण भी संघ से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये.
भूकंप के बाद चरमरायी संचार व्यवस्था:भूकंप के झटके के बाद जिले में कुछ समय के लिए संचार व्यवस्था ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी. झटके के बाद लोग एक-दूसरे का हाल-चाल जानने के लिए परेशान हो गये. काफी देर के बाद कहीं-कहीं फोन व मोबाइल ने काम करना शुरू किया.
क्षति का पता लगाने में जुटा आपदा विभाग :शनिवार को बेगूसराय में भूकंप से क्षति होनेवाले घरों व अन्य सामान का पता लगाने में जिला आपदा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है. जिला आपदा पदाधिकारी गोविंद चौधरी ने बताया कि सभी क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही है. इसके बाद ही क्षति का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement