चिलमिल व नीमा की 16 सदस्यीय टीम का चयन

नीमाचांदपुरा. पंसस स्व जमील आजाद स्मृति सद्भावना क्रिकेट मैच को लेकर रविवार को दोनों टीमों के खिलाडि़यों के चयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर चिलमिल स्थित खेल मैदान में हुआ. मेजबान चिलमिल व नीमा की टीमों के खिलाडि़यों का चयन किया गया. मैच का आयोजन प्रभारी सरपंच मो आजाद ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:03 PM

नीमाचांदपुरा. पंसस स्व जमील आजाद स्मृति सद्भावना क्रिकेट मैच को लेकर रविवार को दोनों टीमों के खिलाडि़यों के चयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर चिलमिल स्थित खेल मैदान में हुआ. मेजबान चिलमिल व नीमा की टीमों के खिलाडि़यों का चयन किया गया. मैच का आयोजन प्रभारी सरपंच मो आजाद ने बताया कि चयन शिविर में अच्छा खेलनेवालों को टीम में स्थान दिया गया है. चिलमिल कीपंद्रह सदस्यीय टीम में मो मोहिब कप्तान, विजय कुमार उपकप्तान, अजय, नीतीश, दीपक, अशोक, विद्यानंद, मो अरमान, मुरारी, मो शिवगतुल्ला, सद्दाम, हिमायूं, जिसान व अरविंद शामिल हैं. वहीं एनवायसीसी नीमा की सोलह सदस्यीय टीम में अजीत राज कप्तान, अजय कुमार उपकप्तान, अमन कुमार, बिट्टू कुमार, गुड्डू कुमार, मो इमरान, मो बेलाल, राजा कुमार, रिक्की कुमार, आनंद कुमार, अमरेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, मनीष कुमार, कौशल कुमार, मिंटू कुमार व धीरज कुमार शामिल हैं. मैच 28 अप्रैल को चिलमिल खेल मैदान में नीमा बनाम चिलमिल के बीच होगा. इस मौके पर मुखिया शंकर शर्मा, उपमुखिया मो हसन, पंसस मो जहांगीर, समाजसेवी मनोज साह, समाजसेवी महेंद्र तांती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version