प्रशासन दे आपदा की सही जानकारी

तेघड़ा. दो दिनों से लगातार भूकंप के झटके से आम लोगों में दहशत एवं भय का वातावरण बना हुआ है. परिवार के लोग सभी कार्य को बंद कर अपने परिवार के साथ आतंकित होकर जी रहे हैं. इस तरह की भयंकर आपदा पर प्रशासन चुप है. उक्त बातें तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:03 PM

तेघड़ा. दो दिनों से लगातार भूकंप के झटके से आम लोगों में दहशत एवं भय का वातावरण बना हुआ है. परिवार के लोग सभी कार्य को बंद कर अपने परिवार के साथ आतंकित होकर जी रहे हैं. इस तरह की भयंकर आपदा पर प्रशासन चुप है. उक्त बातें तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह व्यवसायी संघ के सचिव सुरेश रोशन ने कहीं. श्री रोशन ने ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार कर लोगों को सही जानकारी देने की अपील की. इसके अलावा अनुमंडल स्तर पर राहत कमेटी बनानी चाहिए. श्री रोशन ने कहा कि आज क्षेत्र का ग्रामीण इलाका हो या शहरी इलाका सही जानकारी नहीं मिलने के कारण अजमंजस की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई भवन में रहनेवाले लोग अपना घर छोड़ कर ग्राउंड में किसी तरह से रहने को मजबूर हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version