ट्रक की ठोकर से महिला की मौत
नावकोठी. थाना क्षेत्र के रमौली गांव के पास सड़क दुर्घटना में पहसारा वभनगामा निवासी 42 वर्षीया हीरा देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. हीरा देवी की मौत पर स्थानीय ग्रामीणों द्बारा एक घंटे के लिए पहसारा नावकोठी मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि हीरा देवी अपने पुत्र के साथ […]
नावकोठी. थाना क्षेत्र के रमौली गांव के पास सड़क दुर्घटना में पहसारा वभनगामा निवासी 42 वर्षीया हीरा देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. हीरा देवी की मौत पर स्थानीय ग्रामीणों द्बारा एक घंटे के लिए पहसारा नावकोठी मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि हीरा देवी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी, उसी क्रम में रमौली गांव के पास एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल से गिर कर हीरा देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाते ही नावकोठी थाने के एएसआइ देवेंद्र कुमार, चंदा पासवान ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया.