फसलों की क्षतिपूर्ति को ले कांग्रेस का शिष्टमंडल तेघड़ा पहुंचा
बेगूसराय नगर. बरबाद फसलों की क्षतिपूर्ति को लेकर जिला कांग्रेस का शिष्टमंडल तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां सीओ एवं बीडीओ के कार्यालय बंद पाये गये. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस भू-संपदा प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय शिष्टमंडल द्बारा जब इस संबंध में जानकारी लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से बात […]
बेगूसराय नगर. बरबाद फसलों की क्षतिपूर्ति को लेकर जिला कांग्रेस का शिष्टमंडल तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां सीओ एवं बीडीओ के कार्यालय बंद पाये गये. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस भू-संपदा प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय शिष्टमंडल द्बारा जब इस संबंध में जानकारी लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने फसल बरबादी एवं क्षतिपूर्ति के संबंध में असंतोषप्रद जवाब दिया. शिष्टमंडल में शामिल जिला उपाध्यक्ष रामू जी एवं जिला महासचिव मिथिलेश सिंह ने कहा कि एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार के पदाधिकारियों द्बारा व्यवहार शोभनीय नहीं है. शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी और बिहार सरकार से तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी के कार्यकलाप की जांच कराने की मांग की है.