दहशत में खुले में गुजारी रात
नीमाचांदपुरा . दूसरे दिन आये भूकंप और रात्रि में उल्टा चांद ने लोगों को दहशत में डाले रखा. आलम यह रहा है कि भूकंप आने के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले आसमान के नीचे ही रात बितायी. लोग इतने भयभीत थे कि हवा के झोंके से भी पेड़-पौधे हिलने पर भागो-भागो, भूकंप आने […]
नीमाचांदपुरा . दूसरे दिन आये भूकंप और रात्रि में उल्टा चांद ने लोगों को दहशत में डाले रखा. आलम यह रहा है कि भूकंप आने के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले आसमान के नीचे ही रात बितायी. लोग इतने भयभीत थे कि हवा के झोंके से भी पेड़-पौधे हिलने पर भागो-भागो, भूकंप आने की अफवाह शुरू हो जाती थी. मोबाइल-टेलीफोन के जरिये सगे-संबंधियों से संपर्क करने का सिलसिला पूरी रात चला. सदर प्रखंड की अझौर पंचायत के मुखिया गणेश साह ने रविवार को बताया कि शनिवार की दोपहर आये भूकंप के झटके से राजेंद्र शर्मा का घर गिर गया. घर में सो रही 20 वर्षीया गर्भवती कविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजन आनन-फानन में महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गये. मुखिया ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन व सरकार से की है.