सड़क ऐसी कि पैदल चलना भी मुश्किल

उद्धारक की बाट जोह रही धबौली ेजानेवाले सड़कलाखो. सदर प्रखंड की धबौली जानेवाली सड़क जीर्ण-शीर्ण होकर किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से धबौली गांव तक जानेवाली ग्रामीण सड़क जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बनी हुई है. धबौली के पटेल चौक से लेकर काली स्थान तक सड़क गड्ढे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

उद्धारक की बाट जोह रही धबौली ेजानेवाले सड़कलाखो. सदर प्रखंड की धबौली जानेवाली सड़क जीर्ण-शीर्ण होकर किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से धबौली गांव तक जानेवाली ग्रामीण सड़क जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बनी हुई है. धबौली के पटेल चौक से लेकर काली स्थान तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. नतीजा है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर पानी का जमाव व कीचड़ के चलते हमेशा आवागमन बाधित रहता है. कुछ माह पूर्व अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने सड़क का निर्माण कराये जाने की बात कही थी, लेकिन आज तक सड़क अपने हाल पर ही आंसू बहाने को विवश है. ग्रामीण विमलेश सिंह उर्फ बोतल सिंह, चंद्रशेखर भगत, विनोद भगत समेत अन्य लोगों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक, मुखिया व अन्य लोगों के पास दरवाजा खटखटाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय लोगों में निराशा और आक्रोश देखी जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version