उपस्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बखरी(नगर).भूकंप के मद्देनजर सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू के नेतृत्व में प्रखंड के रामपुर, मोहनपुर, राटन-अकहा उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रामपुर, मोहनपुर व अकहा केंद्र पर एएनएम मौजूद थे, जबकि राटन केंद्र पर एएनएम अनुपस्थित पायी गयीं. निरीक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी ने केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम को भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

बखरी(नगर).भूकंप के मद्देनजर सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू के नेतृत्व में प्रखंड के रामपुर, मोहनपुर, राटन-अकहा उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रामपुर, मोहनपुर व अकहा केंद्र पर एएनएम मौजूद थे, जबकि राटन केंद्र पर एएनएम अनुपस्थित पायी गयीं. निरीक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी ने केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम को भूकंप के मद्देनजर इमरजेंसी कीट के साथ हर हाल में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी स्थिति से निबटने में मदद मिल सके. निरीक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम सुमन भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version