प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालू

तस्वीर-शोभायात्रा में शामिल लोग तस्वीर-3तेघड़ा (नगर). प्रखंड अंतर्गत आधारपुर ठाकुरबाड़ी के नवनिर्वाचित मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही त्रिदिवसीय धार्मिक महोत्सव का समापन हो गया. प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया. अयोध्या से पहुंचे कथावाचक रामकिंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

तस्वीर-शोभायात्रा में शामिल लोग तस्वीर-3तेघड़ा (नगर). प्रखंड अंतर्गत आधारपुर ठाकुरबाड़ी के नवनिर्वाचित मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही त्रिदिवसीय धार्मिक महोत्सव का समापन हो गया. प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया. अयोध्या से पहुंचे कथावाचक रामकिंकर दास जी के प्रवचन से तीन दिनों तक पूरा गांव भक्ति रस में डूबा रहा. सोमवार को महोत्सव के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दूर से पहुंचे बड़े-बड़े साधु-संतों की उपस्थिति ने महोत्सव को काफी आकर्षक बना दिया. मौके पर महंत गोपाल महाराज, नेपो सिंह, उपप्रमुख रंजीत कुमार,गुड्डू कुमार, राजनीति सिंह,रामसगुन सिंह आदि उपस्थित थे.