भाकपा शाखा कार्यकारिणी की बैठक
मंसूरचक. भाकपा शाखा समसा, एक कार्यकारिणी की बैठक पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा शंकर के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता महेंद्र महतो ने की. बैठक को शाखा मंत्री मो मतीन आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, समसा के प्रबंधक द्वारा जो कृषकों के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह […]
मंसूरचक. भाकपा शाखा समसा, एक कार्यकारिणी की बैठक पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा शंकर के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता महेंद्र महतो ने की. बैठक को शाखा मंत्री मो मतीन आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, समसा के प्रबंधक द्वारा जो कृषकों के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मो आलम ने कहा कि एक ओर जहां कृषकों का प्राकृतिक आपदा के कारण गेहूं-मक्का की फसल बरबाद हो चुकी है, वहीं कृषकों पर आर्थिक बोझ बढ़ चुकी है. बावजूद बैंक प्रबंधक ने कृषकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कृषक मार्च तक केसीसी खाता का नवीकरण नहीं कराये हैं, वैसे कृषकों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलेगा. यूको बैंक, मंसूरचक के प्रबंधक द्वारा कृषकों की फसल बीमा 30 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है. यूको बैंक में जिस किसान के खाते में रुपया फसल बीमा करने योग्य तक है. वैसे कृषकों का बीमा किया जा रहा है.