अवध असम एक्सप्रेस में अधेड़ की मौत

बेगूसराय (नगर). अवध असम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में मुजफ्फरपुर जिले के पंचदही निवासी 57 वर्षीय मोहन राय की मौत हो गयी. शव की पहचान होने के बाद परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मुजफ्फरपुर से टिकट कटा कर रंगिया जंकशन, असम तक की यात्रा करते हुए रंगिया से फिर उदाल गोरी जाते. उदाल गोरी, असम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:03 PM

बेगूसराय (नगर). अवध असम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में मुजफ्फरपुर जिले के पंचदही निवासी 57 वर्षीय मोहन राय की मौत हो गयी. शव की पहचान होने के बाद परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मुजफ्फरपुर से टिकट कटा कर रंगिया जंकशन, असम तक की यात्रा करते हुए रंगिया से फिर उदाल गोरी जाते. उदाल गोरी, असम में उनकी सौंदर्य प्रसाधन की दुकान थी. बताया जाता है कि उक्त दुकानदार ह्वदयाघात का शिकार हो गया.

Next Article

Exit mobile version