हेनिमैन की जयंती मनायी गयी

बेगूसराय(नगर). होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया , बेगूसराय के बैनर तले हेनिमैन की 260 वीं जयंती होटल प्रकाश में मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन एएसपी कुमार मयंक ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मेडिकल एसेंबली के अध्यक्ष डॉ डीके भास्कर ने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि होमियोपैथ को सरलतापूर्वक जनहित के उपयोग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:03 PM

बेगूसराय(नगर). होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया , बेगूसराय के बैनर तले हेनिमैन की 260 वीं जयंती होटल प्रकाश में मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन एएसपी कुमार मयंक ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मेडिकल एसेंबली के अध्यक्ष डॉ डीके भास्कर ने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि होमियोपैथ को सरलतापूर्वक जनहित के उपयोग में लाएं. समारोह को डॉ चंदन साव, डॉ हजारी प्रसाद, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ मतलूब आलम, डॉ आरके प्रसाद सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह का संयोजन डॉ नवीन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिभूषण कुमार ने किया. मौके पर डॉ उदय कुमार प्रजापति, डॉ निरंजन कुमार, डॉ विश्वामित्र, डॉ पंकज कुमार, डॉ बीके तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थै.

Next Article

Exit mobile version