रोज बंटती है लिट्टी

बिहिया : बिहिया के उत्साही नवयुवकों, विभिन्न संगठनों व दलों के लोगों द्वारा पिछले पांच दिनों से रोजाना शाहपुर व बिहिया प्रखंड के बाढ़पीड़ितों के बीच लिट्टी का वितरण किया जा रहा है.... वितरण कार्यक्रम चला रहे लोगों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में लोगों के सहयोग से बाढ़पीड़ित क्षेत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 4:31 AM

बिहिया : बिहिया के उत्साही नवयुवकों, विभिन्न संगठनों दलों के लोगों द्वारा पिछले पांच दिनों से रोजाना शाहपुर बिहिया प्रखंड के बाढ़पीड़ितों के बीच लिट्टी का वितरण किया जा रहा है.

वितरण कार्यक्रम चला रहे लोगों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में लोगों के सहयोग से बाढ़पीड़ित क्षेत्रों के पीड़ितों के बीच लिट्टी बांट कर उन्हें काफी सुखद अनुभूति होती है. रोजाना लिट्टी का वितरण करने के लिए बिहिया में भारी मात्र में लिट्टी बनायी जाती है और प्रशासन से नाव उपलब्ध करा कर लोग रोजाना सुबह में निकल जाते हैं और ग्रामीणों में बांटते हैं.

वितरण कार्यक्रम में बड़क कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, भोला राय अकेला, हक मास्टर, सैयद जी, मो. रिजवान, पवन कुमार, सुहैल अंसारी, सरफराज, सोनू समेत अन्य लोग शामिल हैं.