भूकंप के झटके से बिल में फंसा विषधर

सांप को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ , पूजा-पाठ शुरू भगवान का रूप समझ कर हो रही पूजा पुलिस के आने के बाद भीड़ को हटाया गया बरौनी : फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा गांव में सोमवार को भूकंप की आहट से एक विषधर सांप अपने बिल से बाहर निकल गया. लगभग तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 1:13 AM
सांप को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ , पूजा-पाठ शुरू
भगवान का रूप समझ कर हो रही पूजा
पुलिस के आने के बाद भीड़ को हटाया गया
बरौनी : फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा गांव में सोमवार को भूकंप की आहट से एक विषधर सांप अपने बिल से बाहर निकल गया. लगभग तीन घंटे तक एक पेड़ के नीचे खुली हवा में लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना रहा. शोकहारा पंचायत भवन के पीछे सोमवार को कनेल के पेड़ के पास धरती की हलचल से परेशान विषधर सांप को देख कर लोगों की जिज्ञासा बढ़ गयी.
विशाल विषधर को भगवान शिव का दूत समझ कर लोगों ने पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया. नाग देवता को किसी ने पीने के लिए कटोरा में दूध दिया, तो किसी ने फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. किसी ने रुपये को चढ़ावा, तो किसी ने अगरबत्ती जला कर अपने परिवार और समाज के लिए मंगल कामना की. देखते-ही-देखते घटनास्थल पर विषधर सांप को देखने केलिए महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इधर, मेले जैसी भीड़ को देख कर विषधर सांप भी आराम से फन फैला कर बैठ गया. लोगों की हरकत शांत होने का इंतजार करने लगा. बेचारा विषधर करे तो क्या करे. धरती की हलचल से बिल से बाहर निकलने के क्रम में एक तो उसका आधा शरीर बिल में फंस गया था और दूसरा बिल से बाहर निकलते ही वह अंधविश्वास लोगों के चक्कर में फंस गया.
लोगों की बढ़ती भीड़ को देख कर पुलिस हरकत में आयी और फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों की भीड़ को हटाया. लोगों की भीड़ खत्म होते ही विषधर सांप ने भी राहत की सांस ली और बिल से निकल कर किसी सुरक्षित स्थान की तलाश में जंगल की ओर चला गया.

Next Article

Exit mobile version