दिन में दिखा रात का नजारा
भूकंप के बाद तेज हवा व बारिश से हलकान हुए लोगतसवीर-तूफान को लेकर दिन में रात जैसा नजारातसवीर-13,14बेगूसराय(नगर). प्राकृतिक आपदा इस बार लोगों का मानों इम्तिहान ले रही है. पिछले तीन दिनों से ताबड़तोड़ भूकंप के झटके को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को अचानक मौसम ने यू टर्न लेते हुए दिन […]
भूकंप के बाद तेज हवा व बारिश से हलकान हुए लोगतसवीर-तूफान को लेकर दिन में रात जैसा नजारातसवीर-13,14बेगूसराय(नगर). प्राकृतिक आपदा इस बार लोगों का मानों इम्तिहान ले रही है. पिछले तीन दिनों से ताबड़तोड़ भूकंप के झटके को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को अचानक मौसम ने यू टर्न लेते हुए दिन में ही रात का नजारा उत्पन्न कर दिया. तेज हवा चलने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते-ही-देखते मूसलधार बारिश शुरू हो गयी. इसके चलते बैसाख की इस तप्ती धूप व गरमी में सावन-भादो का नजारा देखने को मिला. हालांकि, कुछ देर के बाद ही मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए आकाश को साफ कर दिया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. आम-लीची व रबी फसलों की व्यापक क्षतितूफान के कारण रबी फसलों के साथ-साथ आम व लीची की व्यापक क्षति हुई है. इसके अलावा जिले के कई क्षेत्रों में फूस की झोंपडि़यां व पेड़ गिरने की सूचना है. हालांकि, इस तूफान व बारिश से जिले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बारिश के कारण बेगूसराय शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया. जिले के मंसूरचक, बछवाड़ा, बरौनी, बेगूसराय समेत अन्य जगहों से तेज तूफान व मूसलधार बारिश होने का समाचार है. मौसम की बेरुखी के बाद जिला प्रशासन भी पूरी चौकसी के साथ क्षति का आकलन करने में जुट गया है.