अपराधियों ने युवक को गोली मार कर किया घायल
तसवीर-अपराधियों की गोली से घायल युवकतसवीर-20नीमाचांदपुरा . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में मंगलवार को अपराधियों ने 25 वर्षीय पसपुरा निवासी लालबाबू कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष मो इसलाम ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि […]
तसवीर-अपराधियों की गोली से घायल युवकतसवीर-20नीमाचांदपुरा . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में मंगलवार को अपराधियों ने 25 वर्षीय पसपुरा निवासी लालबाबू कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष मो इसलाम ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि खाने-पीने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घायल के बयान पर मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 143/15 के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.