ठनका गिरने से दो महिलाएं जख्मी
बखरी. मंगलवार के दिन आयी तेज आंधी व बारिश के दौरान ठनका गिरने से गंगरहो निवासी दिलीप महतो का घर गिर गया. वहीं परिहारा मुसहरी निवासी प्रभु सदा की पत्नी अंजुला देवी और सुरेश सदा की पत्नी सुमित्रा देवी घायल हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]
बखरी. मंगलवार के दिन आयी तेज आंधी व बारिश के दौरान ठनका गिरने से गंगरहो निवासी दिलीप महतो का घर गिर गया. वहीं परिहारा मुसहरी निवासी प्रभु सदा की पत्नी अंजुला देवी और सुरेश सदा की पत्नी सुमित्रा देवी घायल हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.