अपराध के साये में जी रहा परिहारा : देव
अपराध के खिलाफ की गयी आमसभा तस्वीर-आमसभा में उपस्थित लोग तस्वीर-6बखरी(नगर). प्रखंड क्षेत्र के परिहारा गांव में बढ़ते अपराध के खिलाफ आमसभा का आयोजन किया गया. स्थानीय शिव मंदिर पर आयोजित आमसभा में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में अपराध पर लगाम लगाने व शांति व्यवस्था कायम करने का संकल्प लिया. […]
अपराध के खिलाफ की गयी आमसभा तस्वीर-आमसभा में उपस्थित लोग तस्वीर-6बखरी(नगर). प्रखंड क्षेत्र के परिहारा गांव में बढ़ते अपराध के खिलाफ आमसभा का आयोजन किया गया. स्थानीय शिव मंदिर पर आयोजित आमसभा में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में अपराध पर लगाम लगाने व शांति व्यवस्था कायम करने का संकल्प लिया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व एपीपी व भाजपा नेता अनिल कुमार देव ने कहा कि परिहारा गांव इस समय अपराध के साये में जी रहा है.अपराधी खुलेआम रंगदारी व गोलीबारी कर दहशत फैला रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में विफल है. उन्होंने एसपी से सुरक्षा-व्यवस्था करने की मांग करते हुए गांव में शांति व्यवस्था कायम करने, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की. सभा को सत्यनारायण सहनी, आनंदी महतो, शिवनारायण सिंह, आनंदी तांती, शिवजी शर्मा आदि ने भी संबोधित किया.