जनतंत्र की हत्या कर रही केंद्र सरकार

राष्ट्रव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल की सफलता के लिए परिवहन संघों की बैठक बेगूसराय(नगर) : जिला परिवहन महासंघ के कार्यालय में मंगलवार को पथ परिवहन एवं सुरक्षा अधिनियम 2014 के खिलाफ 30 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल की सफलता के लिए सीटू, एटक, इंटक, बीटीएस आदि ट्रेड यूनियनों से संबद्ध विभिन्न परिवहन संघों की बैठक की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 4:36 AM
राष्ट्रव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल की सफलता के लिए परिवहन संघों की बैठक
बेगूसराय(नगर) : जिला परिवहन महासंघ के कार्यालय में मंगलवार को पथ परिवहन एवं सुरक्षा अधिनियम 2014 के खिलाफ 30 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल की सफलता के लिए सीटू, एटक, इंटक, बीटीएस आदि ट्रेड यूनियनों से संबद्ध विभिन्न परिवहन संघों की बैठक की गयी.
बैठक में जिला परिवहन महासंघ, श्रमजीवी निजी छोटा परिवहन महासंघ, श्रमजीवी ऑटो रिक्शा कामगार यूनियन, बस वाहन संघ, ट्रक ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, टैंकलोरी महासंघ समेत अन्य संघों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.
सीटू के राज्य महासचिव गणोश शंकर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद एक से बढ़ कर एक काले व जनविरोधी अध्यादेशों के माध्यम से संसद के दोनों सदनों की अवहेलना करके जनतंत्र की हत्या की जा रही है. पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2014 को ला कर भारत के पथ परिवहन, व्यवसाय व परिवहन व्यवस्था के संपूर्ण ढांचे को ही कॉरपोरेट घरानों व सामग्राज्यवादी कंपनियों के हाथों बेचने की साजिश की जा रही है.
इसके खिलाफ सड़क से संसद तक कॉरपोरेट कंपनी राज की साजिश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए 30 अप्रैल को अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट हड़ताल संघर्ष का पहला चरण होगा. सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल को अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट हड़ताल के द्वारा बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त श्रमजीवी जनता अपने जीवन जीने के अधिकार पर किये जा रहे हमलों का हिसाब मांगने के लिए सड़कों पर उतरेगी.
एटक नेता विष्णुदेव सिंह ने कहा कि ट्रेड यूनियनों व ट्रांसपोर्ट फेडरेशनों की एकता के बल पर श्रमजीवी वाहन मालिक चालकों के रोजगार पर हमला व सड़क परिवहन के बेचने व निजीकरण करने की साजिश को नहीं चलने दिया जायेगा. मौके पर इंटक नेता चुनचुन राय, श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ के रमेश मिश्र, मो ईदरीश, रामप्रवेश सिंह, रामउदय पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version