बेगूसराय(नगर). जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़पीड़ितों को हर संभव राहत व सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. इसके लिए बाढ़ग्रस्त इलाके में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है. उपरोक्त बातें अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं. उन्होंने स्पष्ट रू प से कहा कि बाढ़पीड़ितों को हतोत्साहित होने की जरू रत नहीं है. प्रखंड में गठित अनुश्रवण समिति के द्वारा पास किये गये नामों के आधार पर सभी लोगों को राहत सामग्री मुहैया करायी जा रही है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में तेघड़ा, बेगूसराय अनुमंडलों का आठ प्रखंड बाढ़ से ग्रसित है. जिन प्रखंडों में बाढ़ ने तबाही मचायी है उनमें तेघड़ा, बछवाड़ा, बेगूसराय, मटिहानी, शाम्हों, साहेबपुरकमाल एवं बलिया प्रखंड शामिल हैं. जिले में कुल 21 राहत कैंप, 22 मेडिकल कैंप एवं 6 पशु कैंप कार्यरत हैं. लगभग दो लाख की आबादी बाढ़ से ग्रसित है. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में आठ एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है. अभी तक बाढ़ पीड़ितों के बीच 531.140 क्विंटल चूड़ा तथा 134.17 क्विंटल गुड़ का वितरण किया गया है. 8586 लोग जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये भोजन शिविर में खाना खा रहे हैं. नाव की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 90 बड़ी एवं 156 मिनी नावें बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलायी जा रही हैं. बाढ़पीड़ितों को 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल एवं 1500 रुपये प्रदान किये जायेंगे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां से भी बांध के टूटने व रिसाव होने की सूचना मिल रही है, वहां युद्ध स्तर पर उसके बचाव का काम किया जा रहा है. सभी संसाधन जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है. किसी भी कीमत में लोगों को परेशानियों का सामना करने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासनिक तंत्र बाढ़ग्रस्त इलाके में लगा हुआ है. अगर किन्हीं को कोई परेशानी हो तो वे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से छह परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिले में बाढ़ को लेकर पूरी स्थिति नियंत्रण में है. जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला आपदा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
हतोत्साहित नहीं हों
बेगूसराय(नगर). जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़पीड़ितों को हर संभव राहत व सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. इसके लिए बाढ़ग्रस्त इलाके में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है. उपरोक्त बातें अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं. उन्होंने स्पष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement