चिलमिल में नहीं बजती टेलीफोन की घंटी
नीमाचांदपुरा. तेजी के बदलते हाइ टेक युग में जहां टेलीफोन-मोबाइल के बिना कोई संभव नहीं है. वहीं सदर प्रखंड के चिलमिल में महीनों से टेलीफोन की घंटी नहीं बजती है. कहने का मतलब है कि यहां दूरभाष सेवा में गड़बड़ी है. इससे लोग परेशान हैं. इस संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों […]
नीमाचांदपुरा. तेजी के बदलते हाइ टेक युग में जहां टेलीफोन-मोबाइल के बिना कोई संभव नहीं है. वहीं सदर प्रखंड के चिलमिल में महीनों से टेलीफोन की घंटी नहीं बजती है. कहने का मतलब है कि यहां दूरभाष सेवा में गड़बड़ी है. इससे लोग परेशान हैं. इस संबंध में स्थानीय मुखिया शंकर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है. मुखिया ने बताया कि टेलीफोन खराब रहने के बाद भी बिल भेज जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूछने पर टीडीएम ने कहा कि केबल में कहीं फॉल्ट होगा. मिस्त्री से ठीक कराया जायेगा.