आवेदन जमा करने के लिए किसानों मची होड़

साहेबपुरकमाल. आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण फसलों की व्यापक क्षति रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा मुआवजा देने की घोषणा से आवेदन जमा करने के लिए किसानों में होड़ मची है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी की देख-रेख में सभी किसान सलाहकार विहित प्रपत्र में आवेदन और जमीन की रसीद तथा पहचान पत्र की छाया प्रति संग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

साहेबपुरकमाल. आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण फसलों की व्यापक क्षति रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा मुआवजा देने की घोषणा से आवेदन जमा करने के लिए किसानों में होड़ मची है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी की देख-रेख में सभी किसान सलाहकार विहित प्रपत्र में आवेदन और जमीन की रसीद तथा पहचान पत्र की छाया प्रति संग्रह कर रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुसार लगभग सभी किसानों ने अपना आवेदन दे दिया है. फिर भी किसी प्रकार से छूटे हुए किसान प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां आवेदन जमा कर रहे हैं. वहीं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ज्योति प्रताप सिंह ने सरकार से राजस्व अभिलेखों में पूर्वजों के द्वारा नामित भूस्वामी को भी मुआवजा राशि देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version