मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
तसवीर-5- मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसानमांगें पूरी होने तक रुका रहेगा पुल का निर्माण कार्यमामला छतौना-अझौर पुल कानीमाचांदपुरा. जिले के अझौर-छतौना के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्य में कई किसानों की जमीन चली गयी है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को किसानों ने जमीन के मुआवजे की […]
तसवीर-5- मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसानमांगें पूरी होने तक रुका रहेगा पुल का निर्माण कार्यमामला छतौना-अझौर पुल कानीमाचांदपुरा. जिले के अझौर-छतौना के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्य में कई किसानों की जमीन चली गयी है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को किसानों ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर सभा में की गयी. सभा की अध्यक्षता अझौर के मुखिया गणेश साह ने की. संचालन भाजपा नेता मधुदेव सहनी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों की जमीन हड़पना चाहती है और बेदखल करना चाहती है. यह कभी होने नहीं देंगे. श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के तंत्र की लापरवाही से किसानों की जमीन का बगैर अधिग्रहण किये ही पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. किसानों की मांगों के समर्थन में आंदोलन आगे जारी रहेगा. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक पुल का निर्मरण रुका रहेगा. प्रदर्शनकारियों में पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनारायण महतो, राजकुमार सहनी रोजा सहनी, रामबालक सहनी, विनोद सहनी, बाबूसाहेब शर्मा, रामकरण महतो सहित दर्जनों किसान शामिल थे.