मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में सड़क को प्रमुखता देने के लिए निगम पार्षद ने मंत्री को सौंपा स्मार(आवश्यक)
बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में कई महत्वपूर्ण सड़क को शामिल करने के लिए निगम पार्षद मीना देवी ने जिले के प्रभारी मंत्री को स्मार पत्र सौंपा. पार्षद ने इस मौके पर बताया कि वार्ड नंबर 20 रतनपुर विष्णुपुर चतुर्भुज हेमरा में अवस्थित है. इसका बड़ा क्षेत्रफल है. इसी के तहत ललितनगर मोहल्ले की […]
बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में कई महत्वपूर्ण सड़क को शामिल करने के लिए निगम पार्षद मीना देवी ने जिले के प्रभारी मंत्री को स्मार पत्र सौंपा. पार्षद ने इस मौके पर बताया कि वार्ड नंबर 20 रतनपुर विष्णुपुर चतुर्भुज हेमरा में अवस्थित है. इसका बड़ा क्षेत्रफल है. इसी के तहत ललितनगर मोहल्ले की पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य, मटिहानी से हेमरा सीमान सड़क का पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, हेमरा रोड से शकुंतला निवास सड़क पीसीसी निर्माण सह सौंदर्यीकरण, विष्णुपुर पोखर से कैथमा ढाला तक पीसीसी का कार्य, महादेव साह घर से रतनपुर सड़क तक पीसीसी सड़क, रतनपुर निगम पार्षद मीना देवी वार्ड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की है.