बीडीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्त

तस्वीर-अनशन समाप्त कराते बीडीओ तस्वीर-4भगवानपुर.भगवानपुर सीडीपीओ ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठी अर्चना चौधरी का अनशन बीडीओ रवि रंजन के आश्वासन पर समाप्त हो गया. बीडीओ रविरंजन ने अनशनकारी को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. बीडीओ ने बताया कि सेविकाओं की मांग जायज है. तेघड़ा एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल के निर्देश पर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

तस्वीर-अनशन समाप्त कराते बीडीओ तस्वीर-4भगवानपुर.भगवानपुर सीडीपीओ ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठी अर्चना चौधरी का अनशन बीडीओ रवि रंजन के आश्वासन पर समाप्त हो गया. बीडीओ रविरंजन ने अनशनकारी को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. बीडीओ ने बताया कि सेविकाओं की मांग जायज है. तेघड़ा एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल के निर्देश पर दो मई को आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में सीडीपीओ अंजना कुमारी को उपस्थित रहने को कहा गया है. बैठक में सेविका व सहायिका की समस्या का निराकरण किया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, जेएसएस पंकज कुमार, रामचंद्र पासवान, निर्माण यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version