बालक लापता, परिजन परेशान
तसवीर-लापता बालकतसवीर-20बीहट़ बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा बाबा स्थान निवासी प्रसादी यादव का 14 वर्षीय पुत्र दीपक यादव अचानक लापता हो गया है, जिससे परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. परिजनों ने बताया कि उक्त बालक बलिया के लिए घर से निकला था. जो वापस घर नहीं लौट सका. उक्त बालक के पिता ने […]
तसवीर-लापता बालकतसवीर-20बीहट़ बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा बाबा स्थान निवासी प्रसादी यादव का 14 वर्षीय पुत्र दीपक यादव अचानक लापता हो गया है, जिससे परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. परिजनों ने बताया कि उक्त बालक बलिया के लिए घर से निकला था. जो वापस घर नहीं लौट सका. उक्त बालक के पिता ने इस संबंध में बरौनी थाने की पुलिस को सूचना दी है. जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.