अपराधियों ने बलिया में की फायरिंग, दहशत

घटना के विरोध में बंद रहा बड़ी बलिया बाजार आक्रोशित लोगों ने जाम किया अवध-तिरहुत पथ तसवीर-16-सड़क जाम करते आक्रोशित दुकानदार व अन्य. संवाददाता, बलिया (बेगूसराय )बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया बाजार में मंगलवार की रात अपराधियों ने वर्चस्व बनाने के लिए फायरिंग की, जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया. इसके विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

घटना के विरोध में बंद रहा बड़ी बलिया बाजार आक्रोशित लोगों ने जाम किया अवध-तिरहुत पथ तसवीर-16-सड़क जाम करते आक्रोशित दुकानदार व अन्य. संवाददाता, बलिया (बेगूसराय )बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया बाजार में मंगलवार की रात अपराधियों ने वर्चस्व बनाने के लिए फायरिंग की, जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया. इसके विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने बाजार बंद रखा और सड़क जाम रखी.जानकारी के अनुसार, हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने बाजार में उत्पात मचाया और जगह-जगह फायरिंग कर लोगों की नींद हराम कर दी. बाजार में गोलीबारी होते देख लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गये. इस घटना के विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने बड़ी बलिया बाजार को बंद रखा तथा अवध-तिरहुत पथ को लगभग चार घंटों तक जाम रखा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपराधी को चिह्नित कर गिरफ्तार करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर मुखिया विनोद गुप्ता सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की निंदा की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआइ रतेश कुमार रतन पुलिस के जवानों के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष ने अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दुकानदार शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version