पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू

साहेबपुरकमाल. पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु को पोलियोरोधी ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि यह अभियान 26 अप्रैल से ही चलाया जाना था, लेकिन नेपाल और भारत में भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:03 PM

साहेबपुरकमाल. पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु को पोलियोरोधी ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि यह अभियान 26 अप्रैल से ही चलाया जाना था, लेकिन नेपाल और भारत में भूकंप आने के कारण स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक पिलाने के लिए घर-घर दवा पिलानेवाले 80 दल, ट्रांजिट दल 22 तथा मोबाइल दल तीन बनाये गये हैं, जबकि कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 31 पर्यवेक्षकों के अलावा सात चिकित्सा पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version