पशुपालकों को बोनस वितरित

गढ़पुरा. गुरुवार को हरखपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के द्वारा दो सौ किसानों के बीच वित्तीय वर्ष 2010-2011 व 2011-12 के तहत 16 वां बोनस वितरण किया गया. इसमें किसानों के बीच एक लाख, 81 हजार, 478 रुपये तथा मिल्क केन, बाल्टी का वितरण किया गया. इस मौके पर डेयरी के चेयरमैन विजय शंकर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:03 PM

गढ़पुरा. गुरुवार को हरखपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के द्वारा दो सौ किसानों के बीच वित्तीय वर्ष 2010-2011 व 2011-12 के तहत 16 वां बोनस वितरण किया गया. इसमें किसानों के बीच एक लाख, 81 हजार, 478 रुपये तथा मिल्क केन, बाल्टी का वितरण किया गया. इस मौके पर डेयरी के चेयरमैन विजय शंकर सिंह के अलावा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार राय व सचिव प्रदीप कुमार यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.