आकर्षण का केंद्र बना दिनकर भवन का प्रवेश द्वार
तसवीर-दिनकर भवन का प्रवेश द्वारतसवीर-16बेगूसराय(नगर). कला और संस्कृति को दरसाता शहर के दिनकर भवन का प्रवेश द्वार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नवाचार निधि से जिला पर्षद के अभियंता द्वारा निर्मित इस प्रवेश द्वार को बड़े ही आकर्षक तरीकों से कारीगरों के द्वारा बनाया गया है. ज्ञात हो कि दिनकर कला […]
तसवीर-दिनकर भवन का प्रवेश द्वारतसवीर-16बेगूसराय(नगर). कला और संस्कृति को दरसाता शहर के दिनकर भवन का प्रवेश द्वार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नवाचार निधि से जिला पर्षद के अभियंता द्वारा निर्मित इस प्रवेश द्वार को बड़े ही आकर्षक तरीकों से कारीगरों के द्वारा बनाया गया है. ज्ञात हो कि दिनकर कला भवन का मुख्य द्वार मौर्यकालीन कला से प्रभावित है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस प्रवेश द्वार का उद्घाटन गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान मंत्री ने भी इस प्रवेश द्वार की कला को देख कर इसकी प्रशंसा की. इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, मेयर संजय सिंह, जिला परिषद के अभियंता नवल सिंह समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोगों के अलावा रंगकर्म से जुड़े भी लोग उपस्थित थे.