जमीन निरीक्षण करने पहुंची टीम

मामला प्रखंड में आइटीआइ, बीएड कॉलेज की स्थापना का तस्वीर-जमीन निरीक्षण करते पदाधिकारी तस्वीर-10मंसूरचक. मंसूरचक एवं बछवाड़ा प्रखंड में आइटीआइ बीएड कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थान चयन करने पहुंची टीम. टीम में मोतिहारी के आलोक कुमार सिंह, डॉ अनिल चौरसिया,इंजीनियर चंदन कुमार, प्रो डॉ ओमप्रकाश राय ने बछवाड़ा प्रखंड के भुथरी गांव में जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

मामला प्रखंड में आइटीआइ, बीएड कॉलेज की स्थापना का तस्वीर-जमीन निरीक्षण करते पदाधिकारी तस्वीर-10मंसूरचक. मंसूरचक एवं बछवाड़ा प्रखंड में आइटीआइ बीएड कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थान चयन करने पहुंची टीम. टीम में मोतिहारी के आलोक कुमार सिंह, डॉ अनिल चौरसिया,इंजीनियर चंदन कुमार, प्रो डॉ ओमप्रकाश राय ने बछवाड़ा प्रखंड के भुथरी गांव में जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद प्रो राय ने कहा कि क्षेत्र के छात्र-छात्रा आइटीआइ बीएड करने बाहर जाते है. जिस परेशानी को लेकर कॉलेज खोलने का निर्णय सर्वसम्मति लिया गया है.वही समाजवादी चिंतक गणेश शंकर दत्त ईश्वर ने कहा कि उच्चस्तरीय शिक्षा का माहौल कायम करके ही शिक्षा स्तर को बढ़ाया जा सकता है. कॉलेज की स्थापना होने से गरीब किसान, मजदूर का भी बेटा आसानी से उच्च स्तर का शिक्षा प्राप्त कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version