मजदूरों की हिफाजत से ही होगा विकास

एपे पियाजियो ने घोषणा की मजदूर दिवस पर धमाकेदार योजना(आवश्यक विज्ञापन से जुड़ी खबर है)बेगूसराय(नगर).मजदूरों व कामगारों का ख्याल रख कर ही कोई भी प्रतिष्ठान विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर एपे पियाजिओ के धमाकेदार योजना की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए एपे पियाजिओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

एपे पियाजियो ने घोषणा की मजदूर दिवस पर धमाकेदार योजना(आवश्यक विज्ञापन से जुड़ी खबर है)बेगूसराय(नगर).मजदूरों व कामगारों का ख्याल रख कर ही कोई भी प्रतिष्ठान विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर एपे पियाजिओ के धमाकेदार योजना की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए एपे पियाजिओ के अधिकृत विक्रेता राजू कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि इा योजना के तहत पहली मई को पियाजिओ थ्री व्हीलर की बुकिंग ग्राहक मात्र पांच हजार देकर कर सकते हैं. साथ ही मात्र 45 हजार के डाउन पेमेंट पर आसान फाइनेंस किश्तों में गाड़ी की डिलीवरी भी मिल जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि यह योजना माल वाहक एवं सवारी गाड़ी दोनों मॉडल पर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्गों को स्वरोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गयी है. खास कर मजदूर दिवस के दिन इस योजना की इसलिए शुरुआत की गयी है कि अभी तक किराये पर वाहन लेकर मजदूर के रू प में वाहन चलाने वाले चालक बंधु अपना स्वयं की गाड़ी खरीद कर वाहन मालिक बन सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि विनायक एजेंसी में मजदूर दिवस के मौके पर बेहतर कार्य करने वाले एपे पियाजिओ फ्रेंचाईजी के कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. यह योजना मजदूर दिवस के दिन से एक सप्ताह तक प्रभावी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version