आवेदन के अनुसार नहीं दी गयी सूचना

मनरेगा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि तस्वीर-7बखरी(नगर). प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रेश्मी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जन वितरण प्रणाली आंगनबाड़ी,कृषि,शिक्षा,बिजली,स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा. बैठक में बागवन पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र राय ने कहा कि विगत चार वर्षों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

मनरेगा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठकतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि तस्वीर-7बखरी(नगर). प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रेश्मी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जन वितरण प्रणाली आंगनबाड़ी,कृषि,शिक्षा,बिजली,स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा. बैठक में बागवन पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र राय ने कहा कि विगत चार वर्षों में लाये गये प्रस्ताव पर अभी तक अमल नहीं किये जाने पर चिंता जाहिर की. उपप्रमुख अमित कुमार देव द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-98 एवं 102 से संबंधित सूचना आरटीआइ के तहत मांगी गयी थी, लेकिन सूचना आवेदन के अनुसार नहीं दी गयी. साथ ही उन्होंने परिहारा में एक और मध्य विद्यालय खोले जाने की मांग की. पंसस नीला देवी ने मध्य विद्यालय परिहारा में सचिव पद का चयन अवैध ढंग से किये जाने का मामला उठाया. राटन के पंसस पंकज पासवान ने मध्य विद्यालय राटन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में परिणत करने की मांग की. शकरपुरा पंचायत के मुखिया मधुसूदन महतो ने बताया कि पंचायत में शौचालय का निर्माण तो किया गया है.किंतु लाभुकों को अब तक राशि नहीं दी गयी है. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ नवीन चंद्र प्रसाद,बीस सूत्री अध्यक्ष रामबली महतो, बीइओ शंभु प्रसाद, जेएसएस कौशलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version