बच्चों को खुराक पिला कर सीएस ने कार्यक्रम शुरू किया

बेगूसराय(नगर) : जिले को पोलियोमुक्त बनाने के लिए पोलियोरोधी अभियान में लगे पोलियो कर्मियों को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा. अभियान में शिथिलता बरतनेवाले कर्मी बख्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें 30 अप्रैल से 4 मई तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान के उद्घाटन के मौके पर सिविल सजर्न डॉ विरेंद्र कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 8:39 AM
बेगूसराय(नगर) : जिले को पोलियोमुक्त बनाने के लिए पोलियोरोधी अभियान में लगे पोलियो कर्मियों को पूरी ईमानदारी से काम करना होगा. अभियान में शिथिलता बरतनेवाले कर्मी बख्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें 30 अप्रैल से 4 मई तक चलनेवाले पोलियोरोधी अभियान के उद्घाटन के मौके पर सिविल सजर्न डॉ विरेंद्र कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने 11 नवजात बच्चों को अपने हाथों से पोलियोरोधी खुराक पिलाते हुए अभियान की शुरुआत की. डॉ विरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में 5 लाख, 59 हजार 9 सौ 70 घरों व 5 लाख 59 हजार 370 बच्चे को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में घर-घर टीम 1283,ट्रांजिट टीम 267,मोबाइल टीम 65,वन मेन टीम 78 व 535 सुपरवाइजर लगाये गये हैं.
इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र कुमार,डॉ विश्वंभर ठाकुर, डॉ मीना शर्मा,यूनिसेफ केपीपी संजय,वीएमसी सुधीर कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ शैलेश कुमार, डॉ अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
नावकोठी : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गयी. इस मौके पर मॉनीटर अरुण कुमार दिनकर, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version