बेगमसराय ने सकपुरा को हराया
नावकोठी . प्रखंड के बेगमसराय के खेल मैदान में आयोजित क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेगमसराय ने सकरपुरा को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगमसराय की टीम ने 16 ओवरों में 135 रन बनायी. जवाब मेंे उतरी सकपुरा की टीम 134 रनों पर ही […]
नावकोठी . प्रखंड के बेगमसराय के खेल मैदान में आयोजित क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेगमसराय ने सकरपुरा को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगमसराय की टीम ने 16 ओवरों में 135 रन बनायी. जवाब मेंे उतरी सकपुरा की टीम 134 रनों पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविश कुमार को दिया गया. इस मौके पर पूर्व पंसस उपेंद्र पासवान, कुंदन कुमार, अन्नु कुमार आदि उपस्थित थे.