इंजीनियर ने लिया जर्जर डगमारा पुल का जायजा

जिला बीस सूत्री की बैठक में मंत्री ने दिया था जांच करने का निर्देशतसवीर- जर्जर डगमारा का जायजा लेते अधिकारीतसवीर-6नीमाचांदपुरा. पथ निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मो यूसूफ जफर खां ने जर्जर डगमारा पुल का जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

जिला बीस सूत्री की बैठक में मंत्री ने दिया था जांच करने का निर्देशतसवीर- जर्जर डगमारा का जायजा लेते अधिकारीतसवीर-6नीमाचांदपुरा. पथ निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मो यूसूफ जफर खां ने जर्जर डगमारा पुल का जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उक्त पुल ठीक है. कहीं-कहीं दरार पड़ी है. प्लास्टर होने के बाद सब ठीक हो जायेगा. विदित हो कि वर्ष 2007-08 में ही उक्त पुल बना था. कार्यपालक अभियंता ने स्वीकार किया कि डगमारा पुल का एप्रोच पथ पूर्णत: जर्जर हो चुका है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. रजौड़-चांदपुरा पथ निर्माण के संवेदक ने एप्रोच पथ को छोड़ कर सड़क का कालीकरण कराया, जो बिल्कुल गलत है. इस दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो एवं वरिष्ठ जदयू नेता रवींद्र निराला भी मौजूद थे. विदित हो कि जिला बीस सूत्री की बैठक में रवींद्र निराला ने उक्त पुल की उपेक्षा की ओर मंत्री ललन सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया था. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version