profilePicture

सन फ्लावर के बच्चोंं ने लहराया परचम

जेइइ मेन की परीक्षा में सफल बच्चों को किया गया सम्मानिततसवीर-परीक्षा में सफल बच्चेतसवीर-11,12,13,14(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बच्चे अगर कठिन मेहनत करें, तो उन्हें कामयाबी मिलने से कोई रोक नहीं सकता है. सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने इसी चीज को चरितार्थ करते हुए अपना जलवा विखेरा है. इससे पूरा विद्यालय परिवार आज अहलादित है. उक्त बातें सन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

जेइइ मेन की परीक्षा में सफल बच्चों को किया गया सम्मानिततसवीर-परीक्षा में सफल बच्चेतसवीर-11,12,13,14(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बच्चे अगर कठिन मेहनत करें, तो उन्हें कामयाबी मिलने से कोई रोक नहीं सकता है. सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने इसी चीज को चरितार्थ करते हुए अपना जलवा विखेरा है. इससे पूरा विद्यालय परिवार आज अहलादित है. उक्त बातें सन फ्लावर स्कूल की प्राचार्य उमा सिंह ने जेइइ मेन की परीक्षा में स्कूल के चार बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद उनका सम्मान करते हुए कहीं. ज्ञात हो कि जेइइ मेन की परीक्षा में सन फ्लावर स्कूल के 12 वीं के छात्र सौरभ सुमन, रोहित कुमार, निवेदिता सिंह एवं प्रशांत कुमार ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में भी इस स्कूल के दो छात्र आइआइटी में प्रवेश किये. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक परमानंद सिंह ने विद्यालय के अन्य बच्चों से सफल होनेवाले बच्चों से सीख लेते हुए इस मुकाम तक पहुंचने की नसीहत दी. इस सफलता से गद्गद विद्यालय के निदेशक श्री सिंह ने बच्चों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हमारा मकसद बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार से भी लैस करना है. अगर बच्चे अनुशासित होकर अपने संस्कार को जिंदा रखेंगे, तो किसी भी विषम परिस्थिति में मेधा संतान अपनी उपलब्धि को हर हाल में हासिल कर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version