टैब नहीं मिलने से महिला पार्षदों में आक्रोश

हंगामेदार रही निगम बोर्ड की बैठकतसवीर-बैठक को संबोधित करते मेयर संजय सिंहतसवीर-23बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक महापौर संजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद, अनिता राय, बविता देवी, परमानंद सिंह, मीना देवी, दासो पासवान, कुमकुम कुमारी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:03 PM

हंगामेदार रही निगम बोर्ड की बैठकतसवीर-बैठक को संबोधित करते मेयर संजय सिंहतसवीर-23बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक महापौर संजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद, अनिता राय, बविता देवी, परमानंद सिंह, मीना देवी, दासो पासवान, कुमकुम कुमारी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे. बैठक में महिला पार्षदों ने टैब नहीं मिलने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद पार्षदों ने बस स्टैंड समेत जनहित के अन्य कई मुद्दों पर जोरदार बहस की. बैठक में महापौर ने महिला पार्षदों को टैब नहीं मिलने के बारे में जब नगर आयुक्त से जानकारी लेनी चाही तो नगर आयुक्त ने सभी महिला पार्षदों को एक सप्ताह के अंदर टैब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बैठक में चतुर्थ वित्त आयोग निधि वित्तीय वर्ष 2014-15 अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. नगर आयुक्त के द्वारा सभी पार्षदों से 10 से 15 लाख तक की बड़ी योजनाओं का प्रस्ताव देने का अनुरोध किया. बैठक में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का क्रियान्वयन विधानसभा चुनाव के पूर्व कराये जाने का निर्णय लिया गया. महापौर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य दिसंबर तक पूरे क्षेत्र में जहां ईंट सोलिंग करने का है, वहीं पीसीसी का कार्य एवं जहां कच्ची सड़क है वहां ईंट सोलिंग कार्य होगा. महापौर ने बताया कि 14 मई को नयी दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ महापौरों की बैठक होगी, जिसमें बेगूसराय नगर निगम को भी आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version