पर्याप्त चापाकल नहीं रहने से परेशानी
गढ़पुरा . गरमी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, परंतु गढ़पुरा बाजार सहित अगल-बगल में पानी पीने के लिए एक भी चापाकल दुरुस्त नहीं है. इससे आमजनों की परेशानी बढ़ने लगी है. यहां तक कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भी पर्याप्त चापाकल नहीं है. हालांकि, परिसर में तीन चापाकल जरूर हैं, लेकिन दो […]
गढ़पुरा . गरमी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, परंतु गढ़पुरा बाजार सहित अगल-बगल में पानी पीने के लिए एक भी चापाकल दुरुस्त नहीं है. इससे आमजनों की परेशानी बढ़ने लगी है. यहां तक कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भी पर्याप्त चापाकल नहीं है. हालांकि, परिसर में तीन चापाकल जरूर हैं, लेकिन दो चापाकल वर्षों से मृतप्राय हैं.