जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की चिलमिल पंचायत के हरदिया खेल मैदान में जमील आजाद मेमोरियल जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट चार मई से होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय सदर के बीडीओ रविशंकर कुमार शिरकत करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उक्त जानकारी […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की चिलमिल पंचायत के हरदिया खेल मैदान में जमील आजाद मेमोरियल जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट चार मई से होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय सदर के बीडीओ रविशंकर कुमार शिरकत करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उक्त जानकारी चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा व सरपंच मो आजाद ने रविवार को संयुक्त रूप से दी. आयोजन समिति के प्रभारी मो अमानुल्लाह ने बताया कि यहां पहली बार हो रहे जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. इस मौके पर मो औरंगजेब, उपमुखिया मो हसन आदि उपस्थित थे.