सीआइबी को दी गयी विदाई

गढ़हारा. रेल अपराध नियंत्रण शाखा के सूचना कार्यालय, गढ़हारा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. गढ़हारा में सीआइबी के पद पर कार्यरत इमरान आजाद के स्थानांतरण के मौके पर उक्त कार्यक्रम किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए गढ़हारा आरपीएफ के निरीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि इमरान आजाद सरल विचार व सरल स्वभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 5:03 PM

गढ़हारा. रेल अपराध नियंत्रण शाखा के सूचना कार्यालय, गढ़हारा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. गढ़हारा में सीआइबी के पद पर कार्यरत इमरान आजाद के स्थानांतरण के मौके पर उक्त कार्यक्रम किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए गढ़हारा आरपीएफ के निरीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि इमरान आजाद सरल विचार व सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं. वे जहां भी रहेंगे हमलोगों की शुभकामना उनके साथ है. इस मौके पर श्री आजाद ने कहा कि आपलोगों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. इस मौके पर प्रमोद सिंह, आरक्षण पर्यवेक्षक मनोज दूबे, केके चौधरी, फिरोज आलम, वीरचंद्र राय समेत कई जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version