व्यवसायी को गोली मारने की प्राथमिकी दर्ज
साहेबपुरकमाल. सनहा-सादपुर पथ में शनिवार की रात पटना के एक व्यवसायी पंकज कुमार को गोली मार कर कर लूटपाट करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गयी है. कोलकाता निवासी अशोक कुमार के बयान पर थानाप्रभारी ने कांड संख्या-206/15 दर्ज कर चार लोगों को आरोपित किया है. इनमें एक नामजद व और तीन अज्ञात […]
साहेबपुरकमाल. सनहा-सादपुर पथ में शनिवार की रात पटना के एक व्यवसायी पंकज कुमार को गोली मार कर कर लूटपाट करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गयी है. कोलकाता निवासी अशोक कुमार के बयान पर थानाप्रभारी ने कांड संख्या-206/15 दर्ज कर चार लोगों को आरोपित किया है. इनमें एक नामजद व और तीन अज्ञात शामिल हैं.