अस्पताल में चिकित्सा सुविधा नदारद
तेघड़ा (नगर). प्रखंड के उतरी क्षेत्र अंतर्गत अति पिछड़ा- पिछड़ा वर्ग बाहुल्य, पकठौल पंचायत में विगत वर्ष में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खुला, किंतु चिकित्सक एवं दवा की व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने के कारण पंचायत की करीब 12 हजार की आबादी सरकारी चिकित्सा सुविधा से वंचित है. फलत: रोगियों को इलाज के लिए झोलाछाप चिकित्सकों पर […]
तेघड़ा (नगर). प्रखंड के उतरी क्षेत्र अंतर्गत अति पिछड़ा- पिछड़ा वर्ग बाहुल्य, पकठौल पंचायत में विगत वर्ष में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खुला, किंतु चिकित्सक एवं दवा की व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहने के कारण पंचायत की करीब 12 हजार की आबादी सरकारी चिकित्सा सुविधा से वंचित है. फलत: रोगियों को इलाज के लिए झोलाछाप चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर टीकाकरण के अलावा रोगियों के इलाज के लिए न कोई चिकित्सक आते हैं और न ही दवा की व्यवस्था उपलब्ध है. परिणामस्वरूप रोगियों को इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक का सहारा लेना पड़ता है. उन्हें बरौनी, बेगूसराय जाकर इलाज करना पड़ता है. ऐसी हालत में कई बार रोगियों की जान खतरे में पड़ जाती है. समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद ने जिलाधिकारी से जनहित में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारु रूप से संचालन की व्यवस्था कराने की मांग की है.