अधर में लटका है हाइस्कूल का भवन निर्माण
नावकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल, रजाकपुर के भवन निर्माण का कार्य अधर में एक वर्ष से लटका हुआ है. यह निर्माण कार्य अभिकर्ता की लापरवाही का नतीजा है कि इसे पूरा नहीं किया जा सका है. भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मध्य विद्यालय में ही हो […]
नावकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल, रजाकपुर के भवन निर्माण का कार्य अधर में एक वर्ष से लटका हुआ है. यह निर्माण कार्य अभिकर्ता की लापरवाही का नतीजा है कि इसे पूरा नहीं किया जा सका है. भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मध्य विद्यालय में ही हो रही है, जबकि इस विद्यालय में नवम एवं दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या तीन सौ से ऊपर है. कुछ ग्रामीणों ने तो भवन निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है, जबकि अभिकर्ताओं का कहना है कि भवन निर्माण का कार्य प्राक्कलन के अनुसार ही हो रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की यह पहली योजना है. लेकिन, आज तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है. इस मौके पर पंचायत के मुखिया गणेश महतो, जितेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंकर राय, अरविंद कुमार आदि ने शीघ्र इस निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है.