बोलेरो की ठोकर से बालक जख्मी
बखरी(नगर). सोमवार को बखरी-खगडि़या पथ के निरंकारी चौक के समीप बोलेरो की ठोकर से एक साइकिल सवार बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त बालक कर्णपुर निवासी हरिलाल चौरसिया का 13 वर्षीय पुत्र तुललाल चौरसिया बताया जाता है. ग्रामीणों द्वारा गंभीर हालत में उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों […]
बखरी(नगर). सोमवार को बखरी-खगडि़या पथ के निरंकारी चौक के समीप बोलेरो की ठोकर से एक साइकिल सवार बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त बालक कर्णपुर निवासी हरिलाल चौरसिया का 13 वर्षीय पुत्र तुललाल चौरसिया बताया जाता है. ग्रामीणों द्वारा गंभीर हालत में उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बोलेरो समेत चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाने में कांड संख्या 118/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.